मुख्यमंत्री योगी के मुख्य सचिव एसपी गोयल पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को हिरासत में लिए जाने के बाद समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शुक्रवार को बीजेपी सरकार पर जमकर हल्ला बोला. अखिलेश ने कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा, बीजेपी के विधायक भी आरोप लगा चुके है कि अधिकारी घूस ले रहे है. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार के सबसे बड़े अधिकारी पर भ्रष्टाचार का आरोप लगना बहुत बड़ी बात है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि रिश्वत लेने और देने वाले दोनों ही दोषी होते है.
इस मामले में सरकार को निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए. अखिलेश यादव ने आगे ये भी कहा कि मौजूदा सरकार में टॉयलेट योजना में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हो रहा है. इसकी भी जांच होनी चाहिए. वहीं कानपुर के हैलट अस्पताल में के आईसीयू वार्ड का एसी खराब होने से 5 मरीजों की मौत के मामले में बोलते हुए अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार पर स्वास्थ्य सेवा धवस्त करने का आरोप लगाया.
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ के प्रमुख सचिव शशि प्रकाश गोयल पर रिश्वत का आरोप लगाने वाले अभिषेक गुप्ता को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस मामले में गुरुवार की रात को हजरतगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर किया गया था. लखनऊ के रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने यूपी सीएम के मुख्य सचिव एसपी गोयल पर 25 लाख की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया था. वहीं अभिषेक के परिजनों ने पुलिस की कार्रवाई पर विरोध दर्ज करते हुए जान को खतरा बताया है. परिजन निष्पक्ष एजेंसी से जांच की मांग कर रहे है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours