बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और सीएम योगी ने लखनऊ में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर से मुलाकात की. मुलाकत के दौरान राजभर ने अपने 7 सूत्रीय मुद्दे रखे. मुलाकात के बाद बाहर आकर राजभर ने मीडिया को बताया कि उनके सारी मांगें बीजेपी अध्यक्ष की तरफ से मान ली गईं हैं.

राजभर ने कहा कि अब हर 15 दिन पर उनकी मुलाकात अमित शाह से होगी. साथ ही शाह आरक्षण का वर्गीकरण करने के लिए भी राजी हो गए हैं. उनका कहना है कि आने वाले समय में सहयोगी दल से सामजस्य बनाने के लिए सीएम योगी एक टीम बनाएंगे.

आपको बता दें कि बुधवार को  सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष राजभर और अपना दल की अनुप्रिय पटेल ने शाह के सामने 7 सूत्रीय मुद्दे रखे. जिसमें राजभर ने 27 प्रतिशत आरक्षण में से हिस्सा या पिछली सरकार के 17 जातियों को अनुसूचित जाति में शामिल करने की मांग की है. साथ ही अधिकारियों की शिकायत की और उनके फोन और पत्रों के जवाब न देने का मुद्दा भी उठाया था.

राजभर के 7 सूत्रीय मुद्दों में  दिव्यांगजनों के लिए  प्रत्यके विधानसभा में 500 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल उपलब्ध कराने की मांग भी शामिल थी. इसके बारे में पूछने पर राजभर ने मीडिया को बताया कि उनकी सारी मांगे अमित शाह की तरफ से मान ली गई हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours