उन्नाव कांड को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चौतरफा घिरती नजर आ रही है. मामले में बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप और हत्या के गंभीर आरोप लगे हैं. एक तरफ सरकार एसआईटी गठित कर निष्पक्ष जांच की बात कर रही है. वहीं दूसरी तरफ रेप पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में मौत को लेकर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान ले लिया है. विपक्ष लगातार योगी सरकार पर हमलावर है.

इस बीच बीजेपी की प्रवक्ता ने ही योगी सरकार की कार्रवाई पर सवाल उठा दिए हैं. बीजेपी की मीडिया पैनलिस्ट दीप्ति भारद्वाज ने उन्नाव मामले में कई ट्वीट किए हैं और सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मामले में पार्टी और सरकार की छवि को बचाने की अपील की है.

ट्वीट को लेकर बातचीत में दीप्ति भारद्वाज ने कहा कि ये महिलाओं के सम्मान की बात थी. पिछले दो ​तीन दिनों में जो घटनाक्रम सामने आया, उस पर ट्वीट में मेरा रिएक्शन था. सरकार की कार्रवाई के कारण पार्टी बैकफुट पर आ गई है. हम कार्यकर्ता हैं, हमें रोज जनता को फेस करना होता है. ऐसे मुद्दों पर हमारे लिए फेस सेविंग कर पाना मुश्किल होता है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours