16 और 17 अप्रैल को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर रहेंगे. लेकिन राहुल के दौरे से ठीक पहले 13 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी अमेठी पहुंच रही हैं, जिससे अमेठी की राजनीति गर्मा गई है. कांग्रेस का कहना है कि राहुल का अमेठी दौरा पहले से तय था लेकिन स्मृति इरानी ने जान-बूझकर राहुल के दौरे से पहला अपना दौरा रखा है.

कांग्रेस नेता और एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति इरानी के दौरे से पहले उन्हें बेस्ट नौटंकीबाजी करार दिया है. दीपक सिंह का कहना है कि स्मृति सिर्फ ट्विटर और फेसबुक पर ही सक्रिय रहती हैं जबकि अमेठी की जमीन पर उनके दावे हवा-हवाई ही साबित हुए हैं. कांग्रेस का ये भी कहना है कि प्रशासन से तीन बार अनुमति न मिलने की वजह से कांग्रेस की निगनारी समीति की बैठक नहीं हो पा रही है. इस बार भी राहुल की इस बैठक को मंजूरी का इंतज़ार है. अगर इस बार भी प्रशासन से मंजूरी नहीं मिलती है तो कांग्रेस इसे बड़ा मुद्दा बनाने के मूड में नजर आ रही है.

बता दें कि राहुल गांधी अपने दो दिन के अमेठी दौरे में ज्यादा से ज्यादा गांवों में जाने की कोशिश करेंगे. इसके साथ राहुल अपनी सांसद निधि से तैयार हुई कई योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. राहुल अपने दौरे के दूसरे दिन एक बड़ी जनसभा भी करेंगे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours