सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने मंगलवार को जमकर अखिलेश यादव और उनकी पूर्ववर्ती सपा सरकार के कामकाज पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये वंशवादी यदि नदियों के किनारे बस जाते तो प्यासे होंठ एक-एक बूंद पानी को तरस जाते. धर्मपाल सिंह ने कहा कि ये वंशवादी, परिवारवादी और जातिवादी लोग जब भी सत्ता में आते हैं तो जनता की खून-पसीने की कमाई पर डाका डालते हैं.
धर्मपाल सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी ने नदियों की चिंता नही की है तो मैं बताना चाहता हूं कि जितना काम हमारी योगी सरकार ने नदियों के संरक्षण और संवर्धन के लिए काम किया है. उतना काम उनकी सरकार ने कभी नहीं किया है. सपा सरकार ने नदियों की सुन्दरता के नाम पर कितना बंदर बाट किया है, सभी को पता है. सिंचाई मंत्री ने कहा कि अखिलेश ने प्रधानमंत्री पर जो टिप्पणी की है, मैं उसका जवाब देते हुये उन्हें बताना चाहता हूं कि हमारे देश के पीएम नरेन्द्र मोदी देश के सूरज हैं, जबकि अखिलेश यादव फ्यूज बल्ब. जो कभी रोशनी नहीं दे सकते.
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि सपा सरकार ने सिर्फ रुपया खाने के लिए गोमती रिवर फ्रंट का काम किया. महज कुछ समय में ही दो बार बजट करोड़ों में बढ़ाया गया. इसकी जांच की जा रही है. विलुप्त नदियों को बचाने के लिए योगी सरकार पूरी तरह से बेहतर से बेहतर काम कर रहीं है. उन्होंने कहा कि हमने उदाहरण के तौर 8 नदियों को चिन्हित किया है. उनको जन-जागरण कर जनता के सहयोग से उनको जीवित करने का काम प्रारम्भ कर दिया है.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours