सपा के सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा अखिलेश यादव सरकार में कराए गए विकास कार्यों से जिले के तीन बीजेपी विधायक और एक एमएलसी काफी परेशान नजर आ रहे हैं. उन्हें लगता है कि सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा बदायूं जिले में कराए गए विकास कार्य इतने ज्यादा और अच्छे हैं कि 2019 लोकसभा चुनाव में उन्हें टक्कर देना नामुमकिन है. सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का गुणगान करते हुए तीनों विधायक और एमएलसी का हस्ताक्षरयुक्त एक पत्र इन दिनों शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल, 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर बदायूं जिले से बीजेपी के तीन विधायक और एक एमएलसी काफी चिंतित नजर आ रहे हैं. अपनी इस चिंता को उन लोगों ने अपने हस्ताक्षरयुक्त पत्र में मुख्यमंत्री को प्रेषित किया है. जिसमें सांसद धर्मेंद्र यादव की छवि और उनके द्वारा कराए गए विकास कार्यों का उल्लेख किया गया है. मुख्यमंत्री को पत्र लिखने वाले बदायूं शहर से विधायक महेश गुप्ता, दातागंज से विधायक राजीव कुमार सिंह, बिल्सी से विधायक आरके शर्मा और एमएलसी जयपाल सिंह हैं.

बीजेपी के विधायकों और एमएलसी के हस्ताक्षरयुक्त पत्र जिले में चर्चा का विषय बना हुए हैं. लोग पत्र को विधायकों की हताशा के रूप में देख रहे हैं. पत्र को देखकर लगता है कि बीजेपी विधायकों में 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर एक डर है. साथ ही अपनी सरकार द्वारा विकास कार्य न कराए जाने का दर्द  भी छुपा हुआ है.

विधायकों ने तर्क देते हुए लिखा है- 

'वर्तमान में जिले की 6 विधानसभा क्षेत्रों में से पांच विधानसभाओं में भाजपा के विधायक हैं. देश और प्रदेश में सरकार भी भारतीय जनता पार्टी की है. लेकिन सांसद धर्मेंद्र यादव के प्रभाव में जिले में कोई कमी नहीं आई है. समाजवादी पार्टी से जुड़ी लोगों की आस्था तोड़ने के लिए आवश्यक है कि वर्तमान सरकार द्वारा भी क्षेत्र की जनता के लिए कुछ बड़े व कल्याणकारी कार्य कराए जाएं.'

पत्र में बीजेपी विधायकों की ओर से सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा जिले में कराए गए विकास कार्यों का पूरा लेखाजोखा लिखा गया है. साथ ही सरकार से मांग की है कि आगामी लोकसभा चुनाव में अगर सांसद धर्मेंद्र यादव को टक्कर देनी है तो सरकार को बदायूं में बड़ी विकास योजनाओं को लाना होगा. वरना बदायूं से सांसद धर्मेंद्र यादव के खिलाफ 2019 का मुकाबला बहुत मुश्किल होगा.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours