दलित संगठनों द्वारा सोमवार को बुलाए गए भारत बंद के दौरान मेरठ में दलित आंदोलन के चलते हालात बेकाबू हो गए हैं. उग्र प्रदर्शनकारियों ने हापुड़ में रोडवेज बसों समेत कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त करते हुए उसे आग के हवाले कर दिया. इसी कड़ी में दुकान बंद करने के दौरान प्रदर्शनकारियों की एक दुकानदार से झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने दुकानदार को सिर में गोली मार दी. घायल दुकानदार को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घटना हापुड़ देहात इलाके के पक्केबाग की है. जिले में हालात बेकाबू हो चुके है. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने महिलाओं को भी नहीं बख्शा. उन्होंने गाड़ियों में बैठी महिलाओं और छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की. इस हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस बिलकुल बैकफुट पर नजर आयी.अराजकतत्वों ने पुलिस पर भी पथराव किया. घटना के बाद जिला प्रशासन ने एक कंपनी पीएसी और आरएएफ तैनात की गई है. जिले में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई. पुलिस ने कुछ प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है.
दरअसल, 21 मार्च को सुप्रीम कोर्ट ने अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम (एससी/एसटी एक्ट 1989) के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने फैसला देते हुए कहा कि सरकारी कर्मचारियों की गिरफ्तारी सिर्फ सक्षम अथॉरिटी की इजाजत के बाद ही हो सकती है. जो लोग सरकारी कर्मचारी नहीं है, उनकी गिरफ्तारी एसएसपी की इजाजत से हो सकेगी. हालांकि, कोर्ट ने यह साफ किया गया है कि गिरफ्तारी की इजाजत लेने के लिए उसकी वजहों को रिकॉर्ड पर रखना होगा.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours