सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी/एसटी एक्ट में किए गए संशोधन के विरोध में सोमवार को दलित संगठनों ने देशव्यापी बंद बुलाया. भारत बंद के दौरान पशिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिला. आगरा, मेरठ, बागपत, सहारनपुर बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद में उग्र प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया. तोड़फोड़, पत्थरबाजी और आगजनी में कई बसों, गाड़ियों और बाइकों को फूंक दिया गया. पत्थरबाजी में कई पुलिस वाले भी घायल हुए हैं. कई ट्रेनों को रोका गया जबकि कई हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया गया.
इस उग्र प्रदर्शन के बीच पुलिस का ऐसा भी चेहरा सामने आया जो आम जनता को निराश करने वाला था. हिंसक प्रदर्शन के दौरान मेरठ में पुलिसकर्मी मुस्कुराते नजर आए. पब्लिक प्रॉपर्टी तबाह हो रही थी, लोग हिंसा के शिकार हो रहे थे लेकिन मेरठ पुलिस की मुस्कुराहट का राज़ पता नहीं चला. मेरठ में बवाल के समय भी पुलिसकर्मी मुस्कुराते रहे. न्यू़ज़ 18 के पास मोबाइल में बिज़ी पुलिसकर्मियों का वीडियो कैद है. बवाल के कुछ देर बाद तक मुस्कुराते हुए ऐसे ही खड़े रेह पुलिसकर्मी. बवाल देखकर भी इन पुलिसकर्मियों में कोई हरकत नहीं हुई. ये पुलिसकर्मी मेरठ में कचहरी के पास तैनात थे.
हद तो तब हो गई जब एसपी देहात राजेश कुमार के आने के बाद ये पुलिसकर्मी हरकत में आए. इतना ही नहीं एसएसपी एसएसपी मंजिल सैनी के मोर्चा संभालने के बाद पुलिसकर्मी सीरियस हुए. सवाल ये हैं आखिर पुलिसकर्मी क्यों स्थिति को भांप नहीं पाए या फिर वो किसी के आदेश का इंतज़ार कर रह थे?
Post A Comment:
0 comments so far,add yours