मशहूर गुलाटी के नाम से फेमस हो चुके टीवी कॉमेडियन सुनील ग्रोवर अपना नया शो लेकर जल्द दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं. इस बार उन्हें टीवी अदाकारा शिल्पा शिंदे भी ज्वाइन करने वाली हैं. यह शिल्पा शिंदे का कमबैक शो होगा. इस शो का पहला लुक जारी कर दिया गया है.

खबरों के अनुसार क्रिकेट पर आधारित इस कॉमेडी शो में मशहूर क्रिकेटर कपिल देव और वीरेंद्र सहवाग भी नज़र आ सकते हैं. इस सिलसिले में मंगलवार को शिल्पा शिंदे ने सोशल मीडिया के ज़रिये शो का फर्स्ट लुक जारी किया. शिल्पा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह सुनील ग्रोवर के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं.

गौरतलब है कि अभी इस शो के नाम का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया में आ चुकी खबरों के अनुसार इस शो का कॉन्सेप्ट क्रिकेट आधारित कॉमेडी है.




शिल्पा ने जो तस्वीर साझा की है, उसके कैप्शन में लिखा है — जीवन में न रीप्ले होता है, न थर्ड अंपायर और न ही सेकेंड इनिंग इसलिए खुश रहें और सबको खुश रखें. उम्मीद है कि लोगों के मनोरंजन की इस छोटी सी कोशिश में हम कामयाब होंगे और हर चेहरे पर मुस्कान ला सकेंगे. सुनील ग्रोवर के साथ काम करना मज़ेदार अनुभव है
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours