सोमवार को एम एस धोनी को पद्मभूषण सम्मान से नवाजा गया. राष्ट्रपति ने उन्हें ये सम्मान दिया. धोनी ने ये सम्मान सेना की वर्दी में हासिल किया. खुद को मिले इस सम्मान के बाद धोनी ने सोशल मीडिया पर ये बताया कि वो पद्मभूषण हासिल कर कितने खुश हैं.

धोनी ने लिखा, 'पद्मभूषम मिलना सम्मान की बात है. सेना की वर्दी में ये सम्मान मिलने से ये खुशी दस गुना बढ़ गई है. मैं सेना के सभी जवानों और उनके परिवार का शुक्रिया अदा करता हूं जिन्होंने हमारे देश के लिए इतनी कुर्बानियां दी हैं जिनकी वजह से आज हम अपने संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल कर पा रहे है. जय हिंद'


आपको बता दें धोनी सेना की वर्दी में पद्मभूषण सम्मान लेने पहुंचे थे. जब सम्मान समारोह में धोनी का नाम लिया गया तो वो एक जवान की तरह राष्ट्रपति कोविंद के पास गए और उन्हें सैल्यूट किया. धोनी को सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक हासिल है.

सेना की वर्दी में पद्म भूषण लेने क्यों पहुंचे धोनी?




सम्मान समारोह में एम एस धोनी को सेना की वर्दी में देख कई लोगों के जहन में सवाल आया कि आखिर धोनी ऐसे क्यों आए? धोनी को एक क्रिकेटर के तौर पर हासिल की उपल्ब्धियों के लिए पद्म भूषण दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने सेना की वर्दी पहनी. दरअसल धोनी खुद को क्रिकेटर से पहले सेना का जवान मानते हैं. धोनी कहीं भी जाते हैं उनके पहनावे में सेना के जवान की झलक दिखती है. किट बैग हो, जूते हों या टीशर्ट और लोअर, धोनी अकसर आर्मी कलर में रंगे नजर आते हैं. धोनी ने कई बार मीडिया के सामने कहा है कि अगर वो क्रिकेटर नहीं होते तो वो फौज में जाते.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours