रिलायंस जियो ने अपने पेमेंट बैंक का  काम शुरू कर दिया है. रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने काम शुरू होने को लेकर प्रेस रीलीज जारी की है. आरबीआई ने कहा कि जियो पेमेंट बैंक का 3 अप्रैल, 2018 से ऑपरेशन शुरू हो गया है.  बता दें कि आरबीआई ने 19 अगस्त, 2015 को जियो सहित 11 कंपनियों को पेमेंट बैंक का लाइसेंस दिया था. आरबीआई ने कहा कि जियो पेमेंट बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का ज्वाइंट वेंचर है. इसमें आरआईएल की 70 फीसदी हिस्सेदारी है.

मिलेंगे ये फायदें
>> पेमेंट बैंक में कोई भी सेविंग अकाउंट खुलवा सकता हैं.
>> इस अकाउंट में एक लाख रुपए तक जमा करने की सुविधा हैं.


>> पेमेंट बैंक डेबिट कार्ड भी जारी कर सकते हैं.
>> पेमेंट बैंक के पास कस्टमर को सामान्य फाइनांशियल प्रोडक्ट्स जैसे म्युचुअल फंड और इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स देने का भी ऑप्शन होगा.


कारोबारियों को भी मिलेगा फायदा
>> छोटे कारोबारियों के लिए भी ये खासा फायदेमंद होगा ऑ
>> इसके तहत 5-6 कर्मचारियों वाले बिजनेस के लिए पेमेंट बैंक में सैलरी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है.
>> पेमेंट बैंक से मोबाइल के जरिए बैंकिंग काफी आसान होगी और इसके लिए बैंकों के चक्कर लगाने से निजात भी मिलेगा.
>> इसकी अपनी सीमाएं हैं, जो इसे सामान्य बैंकिंग से अलग बनाती है.

ऐसे खोल सकते हैं अकाउंट
>> सबसे पहले जियो पेमेंट बैंक का ऐप इंस्टाल करें और अपने जियो नंबर के साथ साइनइन करें.
>> निश्चित जगह पर अपना आधार नंबर दर्ज करें और अपने आधार कार्ड को लिंक करें.
>> अगर डेबिट/एटीएम कार्ड की जरूरत हो तो एड्रेस अपडेट करें.
>> पेमेंट बैंक अकाउंट के लिए कस्टमर एग्जीक्यूटिव पहचान के फिजिकल वेरफिकेशन और अंगूठे के निशान यानी ईकेवाईसी के लिए आपके घर पर आएंगे



>> आप जियो पेमेंट बैंक के ऑथराइज सेंटर पर जाकर भी वेरिफिकेशन करा सकते हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours