उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंञी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि जहां पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सिर्फ शिलान्यास कर जनता को धोखा देते थे. वहीं वर्तमान भाजपा प्रदेश सरकार कार्य पूरा होने पर विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करती है.

उप मुख्यमंत्री  ने शनिवार को बिजनौर में 9641.81 लाख रुपए की लागत की 110 किमी से अधिक की सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए कहा कि अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री पद के अपने कार्यकाल में परियोजनाओं का सिर्फ शिलान्यास कर जनता को धोखा दिया जबकि भाजपा की राज्य सरकार परियोजना पर काम पूरा कर उसका उद्घाटन भी कर रही है.

उन्होंने कहा कि एक साल मे सरकार ने सुशासन और भ्रष्टाचारमुक्त शासन दिया है. स्वच्छ भारत अभियान को उन्होंने गंदगी के साथ ही भ्रष्टाचार, अपराध और पक्षपात से प्रदेश को स्वच्छ रखने का अभियान बताया.

उप मुख्यमंत्री मौर्य ने कहा कि सरकार की सख्ती से अपराधी और भूमाफिया प्रदेश से भाग रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों का चौमुखी विकास कर उनकी आय बढ़ाने और उनकी समस्या का निराकरण करने के लिए गंभीर है, इसीलिए किसानों का ऋण माफ करने के साथ ही शत प्रतिशत गन्ना मूल्य भुगतान किया गया है.

मौर्य ने कहा कि जनता से चुनाव पूर्व किए गए वादों को पूरा करने के प्रयास के तहत गरीबों को नि:शुल्क बिजली और गैस की सुविधा दी गई है. आगे कहा कि सरकार हर वर्ग और संप्रदाय के लिए बिना भेदभाव के, काम कर रही है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours