मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के इलाहाबाद दौरे में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की गैर मौजूदगी लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. सीएम योगी इलाहाबाद के परेड मैदान से प्रदेश स्तरीय गंगा हरीतिमा अभियान 2018 का शुभारम्भ और 684 करोड़ की लागत से कुम्भ को लेकर 151 योजनाओं का शिलान्यास करने पहुंचे थे.
लेकिन गंगा हरीतिमा के कार्यक्रम के मंच पर लगे बैनर में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बतौर विशिष्ट अतिथि नाम होने के बावजूद उनकी गैर मौजूदगी को लेकर लोगों के बीच अफवाहों का बाजार गर्म रहा. केशव प्रसाद मौर्या के अपने गृह क्षेत्र के सरकारी कार्यक्रम में न आने को उनकी नाराजगी के तौर पर भी देखा जा रहा है.
हांलाकि हम आपको बता दें कि इसके पहले हाल में ही कौशाम्बी जिले में चार व पांच अप्रैल को आयोजित दो दिवसीय कौशाम्बी महोत्सव से भी केशव प्रसाद मौर्य ने दूरी बनाए रखी थी. जिसके बाद से ही उनकी नाराजगी की लगातार खबरें आ रही हैं.
वहीं फूलपुर लोकसभा उप चुनाव में भाजपा को मिली करारी शिकस्त के बाद से ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद नहीं आए हैं. हांलाकि सीएम योगी के मंच पर उनके कैबिनेट के सहयोगी मंत्री सुरेश खन्ना, मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, मंत्री उपेन्द्र तिवारी और मंत्री दारा सिंह चौहान मौजूद रहे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours