उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की यूपी पीसीएस मेन्स-2017 में पेपर आउट मामले की खबर सबसे पहले  प्रमुखता से दिखाए जाने का बड़ा असर हुआ है. लोक सेवा आयोग ने पेपर आउट होने के मामले में बड़ी चूक मानते हुए एफआईआर दर्ज करा दी है. जिसके बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.

लोक सेवा आयोग के अनुसचिव सतीश मिश्र की ओर से थाना कोतवाली में 5 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है. इनमें परीक्षा केन्द्र जीआईसी के केन्द्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट और आयोग के सहायक और अतिरिक्त पर्यवेक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. वहीं पीसीएस मेन्स का पेपर प्रिन्ट और पैकेजिंग करने वाली संस्था के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कराया गया है.

गौरतलब है कि 19 जून को पीसीएस मेन्स की अनिवार्य विषय की दो पालियों में परीक्षा थी. पहली पाली में सामान्य हिन्दी का प्रश्नपत्र होना था लेकिन जीआईसी सेन्टर पर गलती से दूसरे पाली का निबन्ध का पेपर बांट दिया गया था. जिसके बाद परीक्षार्थियों ने परीक्षा का बहिष्कार कर काफी हंगामा और बवाल काटा था. इसके साथ ही देर शाम उपद्रवियों ने लोकसेवा आयोग चौराहे पर एक रोडवेज की बस को भी आग के हवाले कर दिया था.


बता दें कि लखनऊ के 11 और इलाहाबाद के 17 केंद्रों पर पीसीएस मेन्स परीक्षा 18 जून से 7 जुलाई तक आयोजित हो रही है. निरस्त हुई परीक्षा को 7 जुलाई के बाद आयोजित करवाए जाने की चर्चा है.

उधर परीक्षार्थियों की मांग है कि मेंस की पूरी परीक्षा को ही रद्द किया जाए और नए सिरे से परीक्षा कराई जाए. वहीं लोक सेवा आयोग ने पेपर आउट के मामले में आयोग के सचिव जगदीश की अध्यक्षता में दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है. कमेटी में दूसरे सदस्य आयोग के अपर सचिव मोईनुद्दीन शामिल हैं. आयोग ने जांच कमेटी को जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours