लखनऊ I  बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले साल ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले से चर्चा में आए डॉ. कफील खान ने अपने भाई पर हुए हमले का आरोप बीजेपी सांसद पर लगाया है. रविवार को राजधानी लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कफील खान ने कहा कि काशिफ जमील के अनुसार यह जानलेवा हमला उन पर बांसगांव से बीजेपी सांसद कमलेश पासवान और भू-माफिया सतीश नंगलिया ने अपने साथियों के साथ मिलकर करवाया है. घटना के पीछे पुराने जमीनी विवाद के चलते हमला करवाने का दावा डॉ. कफील ने किया है.

डॉ. कफील ने गोरखपुर पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए कहा, सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह और एसपी सिटी विनय कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे और जान बूझकर ऑपरेशन में 4 घंटे की देरी कराई. दोनों अधिकारियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करके उच्चस्तरीय जांच की जानी चाहिए. वहीं घटना के 7 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

कफील ने कहा कि मेरे तथा मेरे परिवार को जान का खतरा बना हुआ है. हमलावर कभी भी दोबारा मेरे परिवार पर जानलेवा हमला कर सकते हैं. मैं यूपी सरकार से अपने पूरे परिवार की सुरक्षा की मांग करता हूं. उन्होंने एसपी सिटी विनय कुमार सिंह और सीओ गोरखनाथ प्रवीण सिंह को वहां से तत्काल हटाया जाए. वहीं इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते कफील ने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो मैं, सीएम योगी आदित्यनाथ और गवर्नर राम नाईक से मुलाकात करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे.

बता दें पिछले दिनों डॉ कफील के भाई कासिफ को अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें लखनऊ के केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. अभी उनका इलाज यहीं चल रहा है.  घटना गोरखपुर की कोतवाली थाना के जेपी अस्पताल के पास की है. घायल कासिफ के भाई आदिल ने बताया कि घर लौटते वक्त स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उनके भाई पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस दौरान उन्हें तीन गोलियां लगीं. वहीं, कोतवाल घनश्याम तिवारी ने किसी पुरानी रंजिश में गोली मारे जाने की आशंका जताई है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours