उत्तर प्रदेश में इन दिनों यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में नंबर के खेल को लेकर कथित घोटाले की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. सरकार मामले की जांच की बात कह रही है, वहीं विपक्षी दलों समेत शैक्षणिक संगठन ने प्रदेश सरकार को घेरना शुरू कर दिया है. दरअसल सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर हो रही है, उसमें यूपी बोर्ड परीक्षा की कॉपियों और ओएमआर शीट्स में नम्बरों का अंतर बताया जा रहा है. इसमें तथ्यों के साथ ओएमआर शीट और मार्कशीट सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
मामले में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि अगर मामले में सच्चाई है तो दोषी लोगो के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. हालांकि साथ ही वह यह कहते हैं कि इस तरह की गड़बड़ी हो, ऐसा नहीं लगता है. बता दें यूपी की योगी सरकार ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर बड़े-बड़े दावे किए थे. कहा गया कि 20000 करोड़ के अवैध कारोबार पर लगाम लगी है लेकिन इसके उलट पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर वायरल खबरों में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों और ओएमआर शीट्स में नम्बरों का अंतर बताया जा रहा है.
बोर्ड परीक्षा के आकड़ो पर नज़र डालें तो इस बसर 11.28 लाख परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी. जबकि बोर्ड परीक्षा शुरू होने से ठीक पहले हाईस्कूल और इंटर के लगभग 80000 से अधिक विद्यार्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया था. यह फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर परीक्षा देने के जुगाड़ में थे. हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू हुई थी. हाईस्कूल की परीक्षा 22 फरवरी को ही समाप्त हो गई थी और यह एक रिकॉर्ड समय था कि 14 दिन के अंदर ही हाईस्कूल की परीक्षा संपन्न करा दी गई.
वहीं 26 दिन में इंटर की परीक्षा भी संपन्न हो गई. प्रदेश भर में 247 मूल्यांकन केंद्र बनाए गए और 1 लाख 45 हजार शिक्षक उत्तर पुस्तिकाएं ने जांचीं. यूपी बोर्ड परीक्षा 2018 का परिणाम घोषित कर दिया गया है. इस बार हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम 75.16% और 12वीं का 72.43 % रहा. हाईस्कूल में 30 लाख, 28 हजार 467 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 22,76,445 परीक्षार्थी सफल रहे. इंटरमीडिएट में 26 लाख, चार हजार, 93 परीक्षार्थी शामिल हुए, जिनमें 18 लाख, 86 हजार, 50 विद्यार्थी सफल रहे.
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा विभाग के कार्यवाहक निदेशक साहब सिंह निरंजन कहते हैं कि मामला गंभीर है. हम मामले से शासन को अवगत कराएंगे. वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता सुनील सिंह साजन इस संबंध में बीजेपी सरकार का कटघरे में खड़ा करते हैं. वह कहते हैं कि बीजेपी की सरकार का झूठ सामने आ गया है. बीजेपी जनता से माफी मांगे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours