समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी भारत की आजादी के मायने बदलना चाहती है. संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने और इतिहास से छेड़छाड़ करने के पीछे उनके इरादे नेक नहीं है. बीजेपी ने किसानों, गरीबों और नौजवानों के साथ धोखा किया है. उसकी गलत नीतियों के चलते पूरी अर्थव्यवस्था चौपट है और कानून का राज अराजकता में बदल गया है. अखिलेश यादव सपा मुख्यालय में समाजवादी नेता एवं पूर्व मंत्री शारदानंद अंचल की 8वीं पुण्यतिथि पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने की. कार्यक्रम का संयोजन पूर्व विधायक जय प्रकाश अंचल ने और संचालन अमित त्रिपाठी ने किया. अखिलेश यादव ने शारदानंद अंचल को श्रद्धाजंलि देते हुए कहा कि बलिया की आजादी के आंदोलन में ऐतिहासिक भूमिका रही है. बलिया बलिदानियों की धरती रही है और वह समाजवादी आंदोलन का भी केन्द्र रही है. उन्होंने कहा गरीबों का साथ समाजवादी कभी नहीं छोड़ते हैं इसलिए गरीब भी समाजवादी पार्टी का साथ निभाते हैं। अंचल जी गरीबो की लड़ाई लड़ते रहे थे.
अखिलेश यादव ने कहा कि आज राजनीति में मर्यादा और आदर्शों की अवहेलना हो रही है. जब सत्ता के शीर्ष नेता अहंकार का प्रदर्शन और अपशब्दों का प्रयोग करते हैं तो बीजेपी के विधायक-सांसद भी उसी तरह का आचरण करने लगते हैं. सत्तामद में बीजेपी लोकतांत्रिक मूल्यों की अनदेखी कर रही है. स्वतंत्रता आंदोलन के आदर्शों से भी बीजेपी का कुछ लेना देना नहीं है. जब लोकतंत्र में लोकलाज का लोप हो जाता है तो यही स्थिति होती है जैसा कि भाजपाई आचरण करते दिखाई देते हैं.
इस अवसर पर सर्व श्री अहमद हसन, राजेन्द्र चौधरी, बलराम यादव, आर.के. चौधरी, रामआसरे विश्वकर्मा, जियाउद्दीन रिजवी, जागेन्द्र सिंह यादव उर्फ मुन्ना यादव, सनातन पाण्डेय, संग्राम सिंह यादव, लक्ष्मण गुप्ता, गोरख पासवान, विनय प्रकाश अंचल, राजेश पासवान आदि उपस्थित रहे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours