दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामगढ़ताल क्षेत्र में वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का शिलान्यास और जेट्टी का लोकार्पण किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 5 मिनट तक बोटिंग भी की. बोटिंग की यह तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो रही है.
गौरतलब है ताल को पर्यटन की दृष्टि से इसे विकसित करने और संरक्षित करने के लिए 2010- 11 में भारत सरकार ने एक योजना को स्वीकृति दी थी. हालांकि प्रदेश की पिछली सरकारों की उपेक्षा के कारण यह योजना पूरी नहीं हो पाई, लेकिन केंद्र व प्रदेश में बीजेपी की सरकार आने के बाद इसमें गति आई है.
वहीं, कानपुर में जहरीली शराब से हुई मौतों पर सीएम योगी ने कहा कि जांच में समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक का नाम आया है. उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सीएम ने कहा कि देशी शराब की दुकान की आड़ में मिलावटी शराब का काम किया जा रहा था. इस दुर्घटना के शिकार लोगों के परिवार के प्रति मुख्यमंत्री ने संवेदना जताई. सीएम ने कानपुर के प्रशासन को दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
एक समारोह को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी अगले माह यहां आएंगे और पूर्वाचल एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करेंगे. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि केंद्र और प्रदेश सरकार के सहयोग से रामगढ़ ताल परियोजना देश और विदेश से आने वाले लोगों और यहां के छात्र-छात्राओं और युवाओं के लिए एक सौगात बन सके.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours