समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने महोबा दौरे के बाद ट्वीट करके बीजेपी सरकार पर किसानों को धोखा देने का आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार ने कर्जमाफी के नाम पर किसानों के साथ धोखा किया है. कर्ज माफ़ नहीं होने के कारण किसान जान दे रहे हैं. और सरकार उनकी मदद भी नहीं कर रही है. ये सोचने का विषय है.

उन्होंने कहा कि अगर किसानों के साथ कोई दुर्घटना होती थी तो सपा सरकार उसके परिजनों को 5 लाख रुपए देती थी. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को एक-एक हज़ार रुपए की पेंशन दे. सरकार ने सपा शासन की समाजवादी पेंशन योजना भी बंद कर दी. बीजेपी नेता दलितों के घर खाना खाकर उन्हें धोखा दे रहे हैं.

बता दें कि रविवार को मध्यप्रदेश के दौरे से सपा मुखिया अखिलेश यादव सीधे महोबा के करहरा गांव पहुंचे. यहां उन्होंने आग लगाकर जान देने वाले दलित किसान ठाकुरदास अहिरवार और राजबहादुर श्रीवास के परिजनों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को सुना. इसके बाद अखिलेश यादव ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं पर सवाल खड़े किए.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours