गोरखपुर पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली जब उसने इनामी लुटेरे, संदीप निषाद को गिरफ्तार कर लिया. संदीप निषाद की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था.

संदीष निषाद शातिर किस्म का लुटेरा है जो कि सरेराह लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका है. लूट की कई वारदतों में संदीप निषाद वॉन्टेड चल रहा था. पुलिस की मानें तो इस लुटेरे का इलाके में काफी खौफ है और ये चेन स्नेचिंग और मोबाइल लूट की कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

लुटेरे की दबंगई से पीड़ित लोगों ने उसकी शिकायत एसएसपी से की थी जिस पर एसएसपी ने गंभीरता दिखाते हुए उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था. इसके बाद क्राइम ब्रांच ने मुस्तैदी दिखाते हुए शहर के राजघाट थाना क्षेत्र के टीपीनगर इलाके से उसे गिरफ्तार कर लिया.

मामले का खुलासा करते हुए एसपी सिटी विनय सिंह ने पत्रकारों को बताया कि शातिर लुटेरे ने इलाके में अपनी करतूतों से पुलिस की नाक में दम कर रखा था. ऐसे में राजघाट पुलिस ने क्राइम ब्रांच के सहयोग से संयुक्त कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours