कानपुर नगर और कानपुर देहात में जहरीली शराब पीने से रविवार को 8 और लोगों की मौत हो गई. जहरीली शराब से दो दिन में अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 33 लोगों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

इस बीच, कानपुर देहात के मडौली गांव में देसी शराब से 6 लोगों की मौत से प्रशासन हरकत में आई पुलिस ने सपा के पूर्व मंत्री रामस्वरूप गौर, उनके दो पौत्र जिला पंचायत सदस्य नीरज सिंह व विनय सिंह समेत सात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने नीरजा सिंह, विनय सिंह और सेल्समैन सरमन समेत 7 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है.

जिलाधिकारी राकेश सिंह ने कहा कि पूर्व मंत्री गौर व उनके दोनों पौत्रों समेत 5 पर अवैध शराब बनाने आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. रूरा के मंजूर अहमद और मोनू को भी गिरफ्तार किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

बता दें रविवार को कानपुर नगर में 2, कानपुर देहात के रूरा में 5 और शिवली में 1 की मौत हो गई. वहीं शनिवार को कानपुर नगर में पांच लोग जबकि कानपुर देहात में 1 लोग की मौत हुई थी.



सीएम योगी बोले-कड़ी कार्रवाई होगी
गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने जहरीली शराब से हुई मौतों पर सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि सरकारी देसी शराब की दुकान से जहरीली शराब बिकवाने में सपा के पूर्व विधायक से जुड़े लोगों का नाम सामने आया है. इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. सीएम ने कहा कि सरकारी ठेके की आड़ में जहरीली शराब बेचने के पीछे बड़ा षडयंत्र है, जिसकी गहनता से छानबीन कराई जा रही है. मामले में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours