अलीगढ़ मुस्लिम कॉलेज में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर को लेकर जारी विवाद के बीच शनिवार को शहर के एक कॉलेज के एक वॉशरूम में पाकिस्तान के इस संस्थापक की तस्वीरें चिपकी मिलीं.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कुछ अज्ञात लोगों ने डीएस कॉलेज के पुरुष शौचालय वॉशरूम में जगह-जगह जिन्ना की तस्वीरें चिप्का दी थी. सफाईकर्मी जब शनिवार सुबह वहां पहुंचे, तो उनकी इस पर नजर पड़ी और उन्होंने अधिकारियों को इसकी खबर दी. वहीं कॉलेज प्रशासन भी खबर सुनते ही तुरंत हरकत में आया और तस्वीर को तुरंत वहां से हटाया गया.

डीएस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. हेम प्रकाश कहते हैं, 'बाहर के कुछ लोग आए थे और कॉलेज परिसर के अंदर तस्वीर लगा गए थे. यह माहौल बिगाड़ने के लिए की गई हरकत लगती है. हम इसका समर्थन नहीं करते और जैसे ही हमने इसे देखा, तुरंत वहां से हटा दिया.'

इससे पहले बुधवार को कैंपस से मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर हटाने की मांग को दक्षिणपंथी छात्र संगठनों के सदस्यों और यूनिवर्सिटी के छात्रों के बीच जमकर हंगामा हुआ था. एएमयू के एक प्रवक्ता के मुताबिक, हिन्दू युवा वाहिनी के ये कार्यकर्ता बेहद आपत्तिजनक और भड़काऊ नारे लगा रहे थे. इस कारण छात्रों के साथ उनकी झड़प हो गई.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours