एसी-एसटी एक्ट पर मचे घमासान के बाद बसपा सुप्रिमो मायावती, बीजेपी पर काफी हमलावर हो गईं हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले मायावती के वोट बैंक को साधना बीजेपी के लिए भी बड़ी चुनौती बन गई है. इसी मुश्किल को कम करने के लिए रिपल्ब्किन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मंत्री रामदास अठावले लखनऊ पहुंचे.

वीवीआईपी गेस्टहाउस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने शनिवार के कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान आरपीआई यूपी में तीन सीटों की मांग करेगी.'

अठावले ने कहा, 'लोकसभा चुनाव में हम तीन सीटों की मांग करेंगे. अगर भाजपा हमारी मांग स्वीकार करती है तो उसे पूरे यूपी में दलितों का वोट मिलेगा. हमें उम्मीद है कि हमारी मांग पर विचार किया जाएगा.'
अठावले ने एससी-एसटी एक्ट को लेकर कहा कि सर्वोच्च न्यायालय का यह कहना कि 90 प्रतिशत से ज्यादा मामले में लोग गलत तरीके से फंसाए जाते हैं, जो गलत है. केंद्र सरकार की ओर से इसके विरोध में सर्वोच्च न्यायालय में जवाब दाखिल कर दिया गया है. सरकार नहीं चाहती है कि एससी-एसटी कानून को और कमजोर होने दिया जाए.

एसी-एसटी एक्ट पर ये बोले अठावले
आरपीआई अध्यक्ष ने कहा कि अगर इसके बाद भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला विपरीत आएगा तो केंद्र सरकार एससी-एसटी एक्ट पर अध्यादेश लाकर इस कानून को मजबूत बनाएगी. इससे दलितों के भीतर सरकार के प्रति विश्वास और गहरा होगा.

मुख्यमंत्री योगी द्वारा दलितों के घर में जाकर भोजन किए जाने के सवाल पर अठावले ने कहा कि यह अच्छी बात है कि सरकार दलितों से जुड़ने का प्रयास कर रही है. सामाजिक भेदभाव खत्म करने के लिए ऐसा प्रयास सराहनीय काम है.

अपने घर पर दलितों को खाना खिलाएं
एक सवाल के जवाब में अठावले ने कहा कि यह सही है कि योगी सरकार के मंत्रियों को दलितों के घर भोजन करने की बजाय उन्हें अपने घर में बुलाकर खाना खिलाना चाहिए. लेकिन फिलहाल योगी सरकार की ओर से जो पहल की गई है, वह सराहनीय है.

अठावले ने कहा कि गोरखपुर और फूलपुर संसदीय सीटों पर भले ही भाजपा हार गई हो, लेकिर कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा अच्छा प्रदर्शन करेगी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours