गाजियाबाद जिले में बेखौफ बदमाशों ने प्रॉपर्टी डीलर नरेश यादव के ऑफिस में घुसकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या की वजह किसी संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

घटना विजय नगर थाना क्षेत्र के तिगरी गोल चक्कर की है. बताया जा रहा है कि तभी कार सवार तीन बदमाश प्रॉपर्टी डीलर नरेश यादव के दफ्तर में घुसकर उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. इस हमले में नरेश यादव बुरी तरह घायल हो गए. गोली लगने के बाद नरेश यादव को नोएडा के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान नरेश यादव की मौत हो गई. वारदात की ख़बर लगते ही गाजियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण समेत अन्य आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. फोरेंसिक विभाग की टीम को भी वहां बुलाया गया.

एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि नरेश यादव का प्रॉपर्टी को लेकर किसी से विवाद चल रहा था. हालांकि पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है. इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. हत्यारों का अभी तक कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours