अयोध्या में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया है. भागवत ने कहा कि यदि राममंदिर का निर्माण उसी जगह नहीं हुआ तो भारतीय संस्कृति की जड़ें कट जाएंगी.

भागवत के बयान पर रामलला के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा कि वहां पर अस्थायी मंदिर बना हुआ है, जिसकी विधि-विधान से पूजा होती है. सत्येन्द्र दास ने कहा, ‘हमारी भारतीय संस्कृति का विनाश करने के लिए बहुत से विदेशी आए लेकिन इसका विनाश नहीं हो पाया क्योंकि हमारी संस्कृति इतनी मजबूत है कि इसको जड़ से नहीं उखाड़ा जा सकता. मंदिर बनना चाहिए, वह अस्थायी रूप में है बस उसे भव्य रूप देना है. लेकिन यह सोच कि मंदिर नहीं बना तो भारतीय संस्कृति की जड़ें कट जाएंगी ये सही नहीं है. हमारी संस्कृति की जड़े बहुत मजबूत है. समय आने पर भव्य राममंदिर का निर्माण हो जाएगा’.

वहीं बाबरी मस्जिद के मुद्दई इकबाल अंसारी ने भागवत को जवाब देते हुए कहा कि अब राममंदिर की याद आ रही है, चार साल बीत गए तब राम मंदिर की याद नहीं आई? इकबाल अंसारी ने कहा, ‘हम लोअर कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक चले गए. हम लोग कोई प्रोग्राम नहीं करते हैं, हम केवल कोर्ट का सहारा ले रहे हैं. चार साल में सरकार ने कोई काम नहीं किया है, जनता को रोजगार चाहिए लेकिन ये लोग नेता बोखलाए हुए हैं और राम मंदिर की धमकी दे रहे हैं. हम धमकी से डरने वाले नहीं है सरकार को कोर्ट का सहारा लेना चाहिए’.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours