यूपी के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बुधवार को बरेली पहुंचे. उप-मुख्यमंत्री ने यहां 175 करोड़ 87 लाख की परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया. परियोजनाओं के लोकापर्ण के साथ ही मौर्य ने विरोधियों पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को निशाना पर लेते हुए मौर्य ने कहा कि राहुल गांधी कभी भी मोदी का विकल्प नहीं बन सकते हैं. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी को अगर मोदी जी का आधा काम करना पड़ गया तो वो अमेठी, रायबरेली और कांग्रेस की अध्यक्षी भूल जाएंगे. बहुत परिश्रम करना पड़ता है. मोदी जी के विकल्प राहुल गांधी नहीं हैं. राहुल कांग्रेस के अध्यक्ष तो बन सकते हैं लेकिन मोदी जी के विकल्प बन जाएं ये सम्भव नहीं.’
राहुल गांधी के अलावा मौर्य ने महागठबंधन की संभावना को लेकर सपा, बसपा और कांग्रेस तीनों पार्टियों पर निशाना साधा. यूपी के उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि तीनों पार्टियों के गठबंधन के बावजूद 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी 2014 की तरह ही 73 प्लस सीटें जीतेगी. उन्होने कहा कि जनता का समर्थन भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है. पिछले दिनों जो दो सीट हारे हैं, उस हार से सबक लेकर हमने जीतने की तैयारी शुरू कर दी हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours