योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मायावती सरकार की प्रशंसा की है. बातचीत में उन्होंने बताया कि मायावती के शासनकाल में कार्यपालिका अनुशासनात्मक कार्य करती थी और उस पर मायावती कड़ी नजर रखती थीं. भाजपा मंत्री ने यह भी कहा कि योगी सरकार में अधिकारी राज्य सरकार के आदेशों का पालन नहीं करते हैं.
माया के मंत्रिमंडल में भी शामिल थेे मौर्य
बता दें स्वामी प्रसाद मौर्य इससे पहले बसपा सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. मायावती शासन काल में कैबिनेट मंत्री रहे स्वामी मायावती के बेहद करीबी रहे हैं. लेकिन बाद में उन्होंने बसपा से किनारा कर लिया. मौर्य ने मायावती के व्यवहार से नाराज होकर पार्टी छोड़ी थी. स्वामी प्रसाद मौर्य पड़रौना से लगातार तीसरी बार विधायक चुने गए हैं. 2007 में वह मायावती के कैबिनेट में मंत्री रह चुके हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours