उत्तर प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक बदलाव किए गए हैं. योगी सरकार ने 28 आईएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस बार कई अलग-अलग विभागों पर पदस्थ अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. सबसे अधिक तबादला मुख्य विकास अधिकारी(सीडीओ) पद पर पदस्थ अधिकारियों का हुआ है.


इन जिलों को मिले हैं नए सीडीओ
गौरंग राठी को वाराणसी को वाराणसी, निखिल टीकाराम को झांसी, महेंद्र कुमार मीणा को चित्रकूट, मृदुल चौधरी को मुरादाबाद, नेहा जैन को मुरादाबाद और संदीप कुमार को बहराइच का सीडीओ बनाया गया है.



इन अधिकारियों को मिली बड़ी जिम्मेदारी
मेघ रूपम को प्रबंधन अकादमी लखनऊ का संयुक्त निदेशक बनाया गया है. नेहा प्रकाश को वित्त विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है. जसजीत कौर को विशेष नियोजन सचिव बनाया गया है. दिनेश कुमार को लघु सिंचाई विभाग का विशेष सचिव बनाया गया है.

12 अप्रैल को हुए थे बड़े बदलाव
सप्ताह भर पहले उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने 35 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. ट्रांसफर किए गए अधिकारियों में 8 जिलों के डीएम भी शामिल हैं. योगी प्रशासन कई दिनों से अधिकारियों के तबादले की भूमिका लिख रहा था जिसे अमली जामा इन दिनों पहनाया जा रहा है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours