मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेश में भीमराव अम्बेडकर की मूर्तियों को लगातार तोड़े जाने की घटनाओं की आज निंदा की है. पार्टी की तरफ से जारी बयान में में कहा गया है कि प्रदेश में भाजपा की योगी सरकार जब से आयी है, दलितों पर हमले और अम्बेडकर की मूर्तियों को तोड़े जाने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है.
इसमें कहा गया है कि ऐसा लगता है कि अम्बेडकर और संविधान विरोधी ताकतों द्वारा इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. योगी सरकार के दौरान जातिवादी अहंकार बढ़ा है जिसका शिकार दलित और कमजोर तबकों को होना पड़ रहा है. माकपा की राज्य कमेटी ने इन घटनाओं की निंदा करते हुए सरकार से मांग की है कि मूर्ति तोड़ने में शामिल तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए और मूर्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाए.
वैसे आपको बता दें कि मकपा के साथ-साथ सपा, बसपा और कांग्रेस ने भी मूर्ति तोड़ने की घटना की आलोचना की थी और उनका कहना भी यहीं था कि योगी सरकार के आने से इस तरह की घटनाएं बढ़ी गईं हैं.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours