कुशीनगर जिले के तमकुहीराज विधानसभा के कांग्रेस विधायक और कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार उर्फ लल्लू देवरिया जिला कारागार में खनन के विवाद को लेकर बन्द हैं. मंगलवार को उनसे मिलने प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजब्बर पहुंचे. इस दौरान उनके साथ नसीमुद्दीन सिद्दीकी सहित दूसरे नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान राजबब्बर ने उन्नाव रेप केस मामले में कहा कि सरकार प्रताड़ित और डरावाना चाहती है. उन्नाव कांड में बहुत बड़ी साजिश हुई है. यूपी सरकार संवेदनशील नहीं है. अराजकता का माहौल है.

इस दौरान जिला कारागार में उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब जेल में अधिक लोग बन्द विधायक से मिलने के लिए घुसने लगे. जेल के मुख्य द्वार पर तैनात जेल के सुरक्षाकर्मियों ने कांग्रेस नेताओं का कालर पकड़कर जेल के मुख्य द्वार से बाहर किया. इस पर कांग्रेस नेताओं ने धक्का-मुक्की भी की. उसके बाद एक दर्जन से अधिक नेता जिला कारागार के अन्दर पहुंचे और विधायक से करीब 1 घंटे तक की मुलाकात की.

जेल से बाहर आने का बाद राजबब्बर ने कहा कि विधायक को जिन धाराओं ने केस दर्ज किया है, वह सभी धाराए जमानती हैं. कुशीनगर प्रशासन ने गरीब जनता के साथ ज्यादती कर रहा है. जिस स्थान पर विधायक गरीब जनता के साथ धरना दे रहे थे, वहां पर अगर खनन होगा तो इस इलाके मे बाढ़ आयेगी. कुशीनगर जिला प्रशासन ने अब तक यह नहीं बताया है कि किसकी रिपोर्ट पर खनन शुरु किया गया है.
जेल ​से निकलने के बाद राजबब्बर सीधे धरना स्थल पहुंचे. यहां वह ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे. दरअसल तमकुहीराज तहसील के बीरवट कोन्हवालिया घाट पर 67 दिनों से धरना चल रहा है. ग्रामीण की मांग है कि यहां सरकार बालू खनन पट्टे को निरस्त करे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours