उत्तरप्रदेश के आठ सबसे पिछड़े जिलों का विकास का एजेंडा सोमवार 10 अप्रैल को सीएम योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मिलकर तय करेंगे. इसके लिए गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार देर शाम लखनऊ पहुंच रहे हैं. नीति आयोग ने उत्तरप्रदेश के सबसे पिछड़े आठ जिलों में चित्रकूट, बलरामपुर, बहराइच, सोनभद्र, श्रावस्ती, चंदौली, सिद्धार्थनगर और फतेहपुर को शामिल किया है.

नीति आयोग ने देश भर में 115 सबसे पिछड़े जिलों को चिन्हित किया था, जिसमें से यूपी के ये आठ जिले भी थे. उत्तरप्रदेश के इन 8 जिलों के विकास की जिम्मेदारी गृहमंत्री राजनाथ सिंह को दी गयी है. जिसके लिए वह सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ सुबह 11 बजे बैठेंगे.

दरअसल केंद्र सरकार ने तय किया है कि इन जिलों को वर्ष 2022 तक विकसित कर दिया जाए. इन जिलों में विकास कार्यक्रमों की रियल टाइम मॉनिटरिंग के लिए एक-एक केंद्रीय मंत्री को जिम्मेदारी दी गई है. इसी क्रम में यूपी के 8 जिलों की जिम्मेदारी राजनाथ सिंह को दी गई है. हाल ही में राजनाथ ने इन जिलों के विकास के लिए बनी योजनाओं की समीक्षा बैठक भी की. इसमें नीति आयोग के अधिकारियों के अलावा इन जिलों के अधिकारी भी शामिल हुए. इस पहली बैठक में 8 जिलों में सबसे पहले किन-किन क्षेत्र में कदम उठाने की जरूरत है, इसपर चर्चा हुई. अब सीएम योगी के साथ मिलकर राजनाथ सिंह विकास का खाका तैयार करेंगे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours