शामली में एक बार फिर पलायन के मुद्दे ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. एक दिन पूर्व झिंझाना थाना क्षेत्र से एक परिवार मारपीट की वजह से पलायन कर गया था. जिसकी सूचना पर शामली पुलिस ने सूझबूझ से फिर उस परिवार की घर वापसी करवाई है. पीड़ित परिवार ने अपने ही पड़ोस के एक परिवार पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए गांव से पलायन कर लिया था.

पीड़ित परिवार का आरोप था कि पुलिस ने कोई कार्यवाई नहीं की, इसलिए परिवार पलायन कर अपने रिश्तेदार के यहां चला गया था. लेकिन मामला सामने आने के बाद पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद परिवार को मनाया और उनकी घर वापसी करवाई.

बता दें पूरा मामला शामली जनपद के झिंझाना थाना क्षेत्र के केरटू गांव का है, जहां एक दिन पहले रेखा नाम की महिला का पड़ोस के ही कुछ युवकों से नल पर पानी भरने को लेकर विवाद हो गया था. जिस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कार्यवाई भी की थी. लेकिन पीड़िता का आरोप है कि आरोपियों ने फिर से उसके साथ दोबारा मारपीट की और उसके ऊपर घर छोड़ने का दबाव बनाया. जिसके बाद पीड़िता ने दबंग आरोपियों के डर से घर छोड़ दिया.

महिला के परिवार की प्लायन की खबर  दिखाए जाने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया. जिसके बाद पुलिस ने महिला के परिवार से संपर्क किया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया. फिलहाल महिला का परिवार अपने गांव केरटू में वापस लौट आया है.


कैराना के सीओ राजेश तिवारी ने बताया कि पड़ोसी युवकों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाई शुरू कर दी है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours