अयोध्या से गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक चुनाव में बीजेपी के विजय का दावा किया. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कर्नाटक का चुनाव में बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी. कांग्रेस ने कर्नाटक में सत्ता का दुरुपयोग करने का काफी प्रयास किया. उसके मंत्रीगण सरेआम पैसा बांटते रहे लेकिन बीजेपी के लोक कल्याणकारी और जन कल्याणकारी नीतियों को जनता ने हाथों हाथ लिया है. योगी ने कहा, कर्नाटक में सबसे ज्यादा किसानों ने आत्महत्या की है. प्रशासन में व्यापक भ्रष्टाचार के कारण शासन की योजनाओं का लाभ जनता को नहीं मिल पाता था और जिस तरह से राजनीतिक विद्वेष की भावना के साथ वहां सरकार काम कर रही थी उसकी कीमत कर्नाटक के सिद्धारमैया की कांग्रेस नेतृत्व की सरकार को चुकानी पड़ेगी.
जनकपुर-अयोध्या बस सेवा का स्वागत करने के बाद गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने कहा कि आज जनता निश्चित ही कांग्रेस के नकारात्मक रवैया को देखते हुए बीजेपी की रचनात्मक सोच की सरकार को चुनेगी.
वहीं नेपाल से आई बस यात्रा के बारे में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मोदी जी ने तीसरी बार नेपाल की यात्रा की है भारत नेपाल के संबंध अति प्राचीन और साझी विरासत के प्रतीक हैं. इससे एक नई महत्वपूर्ण युग ओर भारत-नेपाल के संबंध आगे बढ़ रहे हैं.
इससे पहले सीएम योगी ने गोरक्षपीठ पहुंच कर सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ की और दिवंगत महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा पर जा कर आशीर्वाद लिया. रविवार की सुबह 9:00 बजे सीएम योगी मंदिर परिसर में जनता दरबार लगाएंगे. वहीं 11:00 बजे जीडीए सभागार में प्रतिनिधियों संग बैठक करने के बाद 12:00 बजे योगी लखनऊ के लिए रवाना होंगे.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours