कानपुर में कांग्रेस की डूबती नैया को बचाने और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया. सम्मेलन में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम नबी आजाद और प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे.

सिविल लाइन स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यकर्ता सम्मेलन में किसी बात पर कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. प्रदेश अध्यक्ष ने किसी तरह कार्यकर्ताओं को शांत कराया. राष्ट्रीय महासचिव आजाद ने लड़ने वाले कार्यकर्ताओं को मंच से डांटते हुए कहा कि शक्ति प्रदर्शन सड़कों पर करें, यहां सम्मेलन में अपनी ताकत न दिखाएं.

शाम आठ बजे तक चलने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं से पार्टी को मजबूत करने के लिए सुझाव मांगे गए. दोनों वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं के सवालों के जवाब भी दिए.


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours