यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को अयोध्या के रामकथा पार्क में जनकपुर-अयोध्या बस सेवा का स्वागत करेंगे. इस बस सेवा का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को नेपाल के जनकपुर में किया था. पीएम मोदी ने इस बस सेवा का उद्घाटन करते हुए कहा था कि ‘‘जनकपुर और अयोध्या जोड़े जा रहे हैं.’’ यह बस सेवा नेपाल और भारत में तीर्थ पर्यटन को बढ़ावा देने से संबंधित रामायण सर्किट का हिस्सा है.

बस सेवा के अयोध्या पहुंचने के मौके पर सीएम भारतीय डाक विभाग द्वारा प्रकाशित स्पेशल कवर का अनावरण भी करेंगे. बता दें कि यह स्पेशल कवर पिछले वर्ष दीपावली के अवसर पर अयोध्या में सरयू तट पर आयोजित किए दीपोत्सव कार्यक्रम पर आधारित है.

इस बस सेवा के शुरू होने से श्रद्धालु प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या धाम से सीधे माता सीता की जन्मस्थली जनकपुर की यात्रा आसानी से कर सकेंगे. 520 किलोमीटर की यह दूरी श्रद्धालु आराम से तय कर सकेंगे. बस सेवा से पड़ोसी देश नेपाल और भारत के पौराणिक समय से चले आ रहे सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और मजबूती मिलेगी.

इस दौरान सीएम योगी सरयू मां की पूजा-अर्चना करने के बाद फैजाबाद से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह की बेटी की शादी में शामिल होंगे. सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours