उन्नाव गैंगरेप मामले में जांच कर रही सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक की सहयोगी शशि सिंह को कड़ी सुरक्षा के बीच उन्नाव पॉक्सो कोर्ट लेकर पहुंची. कोर्ट में शशि सिंह के बयान होने के बाद उसे वापस पुलिस कस्टडी में सीतापुर जेल भेज दिया गया है. इस मामले की अगली सुनवाई अब 25 मई को होगी.

सीबीआई के मुताबिक, शशि सिंह पीड़िता को नौकरी दिलाने का झांसा देकर कुलदीप के घर लाई थी. सेंगर, शशि सिंह और अन्य आरोपियों को सीबीआई ने इस साल 13-14 अप्रैल को ही गिरफ्तार किया था. सीबीआई ने उनसे पूछताछ की है और साथ ही यह विधायक के साथ पुलिस की सांठगांठ का भी पता लगा रही है.

उन्नाव रेप कांड और पीड़िता के पिता की हत्या मामले में मीडिया में छपी खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए रेप पीड़िता ने सीबीआई पर भरोसा जताया और कहा कि बांगरमऊ से आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को फांसी की सजा दी जाए. रेप पीड़िता ने कहा है कि उसके साथ रेप करने और पिता की हत्या कराने के लिए विधायक को मौत की सजा मिलनी चाहिए.

गौरतलब है कि किशोरी से रेप के मामले में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया था. इसके बाद सीबीआई ने अपनी जांच में विधायक सेंगर, भाई अतुल सिंह, सहयोगी शशि सिंह समेत अन्य आरोपियों से लम्बी पूछताछ की थी. इतना ही नहीं पीड़िता के परिजनों के भी बयान लिए गए. मामले में माखी थाने के पुलिस कर्मियों और उन्नाव के पुलिस अफसरों से भी सीबीआई ने पूछताछ की है.
फिलहाल पीड़िता की गुहार पर कुलदीप सिंह सेंगर और सहयोगी शशि सिंह को पुलिस ने उन्नाव से सीतापुर जेल शिफ्ट कर दिया है.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours