उत्तरप्रदेश के शामली जिले में दो लड़कियों ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए स्कूल जाना छोड़ दिया है. क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि कक्षा नौंवी की इन दोनों छात्राओं ने आरोप लगाया है कि सिंभाल्का गांव में स्कूल से घर लौटते समय आरोपी ने कई बार उन्हें परेशान किया. इसमें से एक लड़की 16 और दूसरी 17 साल की हैं, दोनों बहनें हैं.
उनके अभिभावक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि बार-बार छेड़छाड़ होने के कारण उनकी बेटियों ने कुछ दिन पहले स्कूल जाना छोड़ दिया. यह विद्यालय सरकारी सहायताप्राप्त है. पुलिस ने आरोपी सुधीर कुमार (22) के खिलाफ मामला दर्ज किया है और उसे गिरफ्तार कर लिया है.
एक अन्य घटना में झिझाना थानाक्षेत्र में एक किशोर ने दो साल की एक बच्ची से कथित रूप से बलात्कार करने का प्रयास किया. थानाधिकारी एमएस गिल के अनुसार यह वारदात शनिवार को हुई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
वैसे आपको बता दें कि सरकार के तमाम दावों के बावजूद राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours