कैराना लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी की मुश्किले बढ़ने वाली हैं. बीजेपी की ये मुश्किल बढ़ाई है जाट संघर्ष समिति ने. दरअसल जाट संघर्ष समिति ने कैराना उपचुनाव में बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और शुक्रवार को शामली पहुंचे जाट संघर्ष समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने जाटो से बीजेपी के विरोध में वोट करने की अपील की है.
यशपाल मलिक ने बीजेपी के विरोध में कहा कि 'जब तक जाट आरक्षण नहीं तब तक बीजेपी को वोट नहीं'. बैठक में सैकड़ों की संख्या में जाट समाज के युवा और बुजुर्ग मौजूद रहे. दरअसल कैराना लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने है. आगामी 28 मई को कैराना में मतदान किया जाएगा. उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों में हलचल मची हुई है. सभी समुदाय के लोग अलग-अलग समस्याओं व मांगो को लेकर बीजेपी को वोट ना करने का विरोध कर रहे हैं.
एक तरह से देखा जाए तो शामली के सैकड़ों व्यापारियों ने अपनी दुकानों के बाहर चुनाव बहिष्कार का बोर्ड लगा दिया है और इस उपचुनाव में किसी भी पार्टी को वोट ना करने का ऐलान किया है. वहीं दूसरी तरफ आज जाट आरक्षण समिति के अध्यक्ष यशपाल मलिक ने जाट समाज की बैठक की है. जिसमें जाट समाज के सैकड़ों युवा व बुजुर्ग लोग शामिल हुए.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours