लखनऊ ।  प्रदेश सरकार ने परिवहन विभाग के आठ संभागीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) के साथ ही 46 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (एआरटीओ) के तबादले कर दिए। परिवहन मुख्यालय में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, प्रमुख सचिव आराधना शुक्ला व परिवहन आयुक्त पी गुरु प्रसाद तीनों ने मिलकर तबादला सूची फाइनल की। इसे शनिवार को जारी कर दिया गया। 
सरकार ने फर्रुखाबाद में तैनात एआरटीओ प्रशासन संजीव कुमार गुप्ता को लखनऊ का नया एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय बनाया गया है। वहीं, लखनऊ के एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम बृजेश कुमार अस्थाना व एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय प्रवीण कुमार सिंह को लखनऊ से बाहर भेज दिया गया। प्रवीण को सीतापुर का एआरटीओ प्रशासन व बृजेश को फैजाबाद का एआरटीओ प्रवर्तन बनाया गया है। 

इन आरटीओ का हुआ तबादला


नाम-वर्तमान तैनाती-नई तैनाती 
जयशंकर तिवारी-मुरादाबाद-बरेली प्रवर्तन 
रामरतन सोनी-बरेली-मुरादाबाद 
केडी सिंह गौर-वाराणसी प्रवर्तन-मिर्जापुर प्रवर्तन
शिखर ओझा-सीतापुर प्रवर्तन-फैजाबाद प्रवर्तन
भीमसेन सिंह-फैजाबाद प्रवर्तन-गोरखपुर 
श्रीराम यादव-आजमगढ़ प्रवर्तन-वाराणसी 
अनिल कुमार गुप्ता-मीरजापुर प्रवर्तन-बरेली 
सुरेन्द्र कुमार-इलाहाबाद प्रवर्तन-गोण्डा

इन एआरटीओ का हुआ तबादला

नाम-वर्तमान तैनाती-नई तैनाती 
रूप नारायण चौधरी-प्रशासन इलाहाबाद-प्रशासन आजमगढ़ 
उदयवीर सिंह-प्रवर्तन मिर्जापुर-प्रवर्तन जौनपुर 
अनीता सिंह-प्रशासन सीतापुर-प्रवर्तन द्वितीय मुख्यालय 
संदीप कुमार पंकज-प्रवर्तन द्वितीय गोरखपुर-प्रशासन कुशीनगर 
दीपक कुमार शाह-प्रवर्तन मेरठ-प्रशासन हरदोई 
अवधेश कुमार- प्रवर्तन प्रथम सोनभद्र-प्रशासन मऊ 
अरविंद कुमार त्रिवेदी-कानपुर देहात-प्रशासन फतेहपुर 
अश्विनी कुमार सिंह राजपूत-प्रवर्तन तृतीय गाजियाबाद-प्रवर्तन अमरोहा 
सौरभ कुमार-प्रवर्तन जौनपुर-प्रवर्तन इटावा 
संजीव कुमार गुप्ता-प्रशासन फर्रुखाबाद- प्रवर्तन तृतीय लखनऊ 
अरूण कुमार-प्रवर्तन मुजफ्फरनगर-प्रशासन रामपुर 
पुष्पांजलि मित्रा गौतम-प्रशासन रायबरेली-प्रवर्तन अमेठी 
बृजेश कुमार अस्थाना-प्रवर्तन लखनऊ-प्रवर्तन फैजाबाद 
संतोष कुमार सिंह-प्रवर्तन देवरिया-प्रवर्तन आजमगढ़ 
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours