कुशीनगर पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल में घायल बच्चों का हालचाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने मृतक बच्चों के परिजनों से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने हादसे को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि प्रथम दृष्टया ड्राइवर की गलती नजर आ रही है. मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. हमने एफआईआर करने के भी आदेश दे दिए हैं.
उन्होंने कहा ड्राइवर का इयर फोन लगाकर वैन चलाना और उसके उम्र को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल गोरखपुर कमिश्नर अनिल कुमार को जांच के लिए कहा गया है. इस मामले में मापदंड तय हैं. जिसने भी लापरवाही की है, उसके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होगी. भविष्य में ऐसी कोई भी घटना न हो, उसे भी सुनिश्चित करवाया जाएगा.
इसके बाद सीएम घटना स्थल पर भी पहुंचे, जहां भीड बेकाबू हो गई. इस दौरान सीएम को खुद हस्तक्षेप करते हुए गाडी बोनट पर चढकर भीड़ को शांत कराना पड़ा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें आक्रोशित न होकर संयम से समस्या का समाधान निकालना होगा. सीएम अपने दौरे में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज भी जाएंगे. जहां 4 बच्चों के साथ ड्राइवर को एडमिट कराया गया है.
सीएम योगी ने कहा कि यहां आने से पहले उनकी रेलमंत्री पियूष गोयल से भी बात हुई है. उन्होंने मानवरहित क्रॉसिंग को खत्म करने की मांग है. जब तक ये व्यवस्था नहीं होती, तब तक ऐसी कॉसिंग पर जवानों की तैनाती की जानी चाहिए. उधर मामले में रेलवे के सीपीआरओ ने शुरुआती जांच में ड्राइवर की ही गलती बताई है. उन्होंने कहा कि ड्राइवर कान में ईयर फोन लगाकर चल रहा था, जिसकी वजह से उसे ट्रेन का हॉर्न सुनाई नहीं दिया. रेलवे में मानवरहित कॉसिंग के लिए पहले से ही दिशा निर्देश बनाए गए हैं. जिसका पालन नहीं किया गया.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours