कुशीनगर में स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर से 13 नौनिहालों की मौत को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंभीरता से लिया है. हादसे से बेहद दुखी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कुशीनगर पहुँच घयलों का हालचाल लिया और मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दर्दनाक हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर कमीशनर को हादसे की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये मुआवजा देने का भी निर्देश दिया है. बता दें उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में गुरुवार को हुए दर्दनाक हादसे में 13 स्कूली बच्चों की मौत हो गई. इस हादसे में सात छात्र गंभीर रूप से घायल हैं. स्कूल वैन और ट्रेन की टक्कर के बाद यह हादसा हुआ. हालांकि, एडीजी लॉ एंड आर्डर आनंद कुमार ने बताया कि वैन में कुल 18 बच्चे सवार थे. जिनमें से 11 बच्चों की मौत हो गई है. जबकि सात बच्चों की हालत गंभीर है. एडीजी लॉ एंड आर्डर ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

आज सुबह डिवाइन पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी. तभी विशुनपुरा थाने के दुदही मानवरहित रेलवे क्रासिंग को पार करते हुए उसकी टक्कर थावे-बढनी पैसेन्जर से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि वैन में करीब 20 बच्चे सवार थे. हादसे में रेलवे की लापरवाही भी सामने आ रही है. दुदही क्रासिंग पर कोई भी गेटमैन तैनात नहीं था.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours