10 अप्रैल को भारत बंद की अफ़वाह को लेकर यूपी में हाई अलर्ट है. संगम नगरी इलाहाबाद सहित हापुड़ और सहारनपुर जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर आ गया है. जिसके चलते जिला प्रशासन ने मोबाइल और इंटरनेट सेवा 24 घंटे के लिए बंद करा दी हैं. ये सेवाएं अगले आदेश तक बंद रहेंगी. जिला प्रशासन ने यह फैसला 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान हुई हिंसा को देखते हुए लिया है.

इलाहाबाद के एसपी ने कहा कि 10 अप्रैल के भारत बंद को लेकर सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल हो रहा है. इसे ध्यान में रखते हुए जिले की पुलिस अलर्ट हो गई है. एसएसपी ने बंद के दौरान सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम करने का दावा किया. एसपी ने कहा कि इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और इसके आसपास के इलाकों में पुलिस फोर्स  तैनात रहेगी. इसके साथ ही रेलवे स्टेशन और सिविल लाइंस में पुलिस अतिरिक्त सतर्कता बरतेगी. पुलिस, पीएसी के साथ ही आरएएफ भी तैनात रहेगी.

वहीं सहारनपुर में जिला मजिस्ट्रेट पीके पाण्डेय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि ऐसी खबर है कि 2 अप्रैल को भारत बंद के दौरान जिले में हुई हिंसा के विरोध में भीम आर्मी और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा फिर हड़ताल शुरू की जाएगी. इसके लिए ये लोग मोबाइल इंटरनेट के जरिए फेसबुक और वॉट्सएप पर सूचनाओं का आदन प्रदान कर रहे हैं. वहीं 10 अप्रैल को सामान्य वर्ग द्वारा भारत बंद की चर्चाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन्हें रोकने और सुरक्षा को देखते हुए मोबाइल और इंटरनेट सेवाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है.

वहीं हापुड़ के जिला मजिस्ट्रेट प्रमोद कुमार उपाध्याय ने 10 अप्रैल को भारत बंद की अफ़वाह को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है. डीएम ने हापुड़ के सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी के आदेश जारी कर दिए हैं. मंगलवार को हापुड़ में नर्सरी स्कूल से लेकर डिग्री कॉलेज तक बंद रहेंगे. डीएम ने बताया कि सोशल मीडिया पर 10 अप्रैल को भारत बंद के मैसेज वायरल हो रहे हैं. इन्हीं मैसेज को ध्यान में रखते हुए ये कमद उठाया गया है. डीएम ने बताया कि इसके साथ ही इंटरनेट सेवा को भी 24 घंटे के लिए बंद कराया गया है. ताकि अफ़वाह फैलने से रोका जा सके.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours