नई दिल्ली के मेदांता अस्पताल में भर्ती शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक से मिलने गुरुवार को गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहुंचे. इस दौरान राजनाथ सिंह के साथ डॉ नरेश त्रेहन भी मौजूद रहे. दरअसल आंत में बीमारी के चलते कल्बे सादिक को मेदांता में भर्ती कराया गया है. लखनऊ में मंगलवार को शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक को तबीयत अचानक ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें एयर एम्बुलेंस से मेदांता हास्पिटल गुडगांव भेजा गया. बताया जा रहा है कि वो बीते कुछ दिनों से कई बीमारियों से ग्रस्त हैं. फिलहाल अभी परिजनों ने यह खुलासा नहीं किया है कि वह किस बीमारी से पीड़ित है.

'जमीन खुशी-खुशी हिंदुओं को दे देनी चाहिए'

बीते दिनों शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे सादिक ने कहा था कि अगर बाबरी मस्जिद पर फैसला मुस्लिमों के हक में नहीं आता, तो उन्हें शांतिपूर्वक से स्वीकार करना चाहिए. वहीं, अगर फैसला मुस्लिमों के पक्ष में जाता है तो उन्हें जमीन खुशी-खुशी हिंदुओं को दे देनी चाहिए.

'मामला खुद-ब-खुद सुलझ जाएगा'

यूपी के बाराबंकी पहुंचे पर्सनल लॉ बोर्ड के वाइस प्रेसिडेंट मौलाना कल्बे सादिक ने अयोध्या में राम मंदिर के सवाल पर कहा था कि, वहां जरूर मंदिर बने, बल्कि मंदिर न बने विद्या मंदिर बने. इसका विवाद जब लोग सुलझाना चाहेंगे तो खुद-ब-खुद सुलझ जाएगा. जब नहीं सुलझाना चाहेंगे तो नहीं सुलझेगा, लेकिन इसको सुलझाना चाहिए.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours