उन्नाव गैंगरेप केस और पीड़िता के पिता की मौत के मामले में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने बातचीत में कहा कि मैं उन्नाव से सांसद हूं. मैं खुद जनता दरबार लगता हूं. वो पीड़ित लड़की मेरे पास नहीं आई. जब मीडिया में ये मामला आया, तभी ये पूरी घटना मेरे सामने आई. शायद मेरे पास वो लड़की इसलिए नहीं आई, क्योंकि मैं उन्नाव से बीजेपी का सांसद हूं. कुलदीप सिंह सेंगर भी बांगरमऊ से बीजेपी विधायक हैं. उसे लगा हो कि दोनों बीजेपी से हैं, इसलिए उसकी मदद ना करूं. उन्होंने कहा कि अगर पीड़िता मेरे पास मदद मांगने आती तो मै उसकी जरूर मदद करता. बीजेपी सांसद ने कहा कि मामला इनता नहीं बढ़ता.

साक्षी महाराज ने कहा, जैसे ही पीड़ित लड़की ने सीएम योगी के यहां शिकायत की और कहा कि उसे जिला प्रशासन पर भरोसा नहीं हैं, वैसे ही योगी सरकार ने एसआईटी गठित कर दी. 12 घंटे में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट सीएम को सौंप दी. वहीं रिपोर्ट आते ही सीएम योगी ने सीबीआई जांच के आदेश दे दिए. उन्होंने कहा कि लड़की कह रही हैं, उसके साथ रेप किया गया है. वहीं बीजेपी विधायक का कहना है कि वो निर्दोष हैं. देश में सीबीआई से बड़ी कोई जांच एजेंसी नहीं है. इस मामले में सीबीआई जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी कर देगी. बीजेपी सांसद ने साफतौर पर कहा, अगर बीजेपी विधायक दोषी होंगे तो उन्हें सजा मिलेगी, नहीं तो वह बरी हो जाएंगे.

दरअसल, पूरा मामला 4 जून 2017 का है. माखी थाना क्षेत्र के गांव से 17 साल की किशोरी को गांव के ही शुभम और उसका साथी कानपुर के चौबेपुर निवासी अवधेश तिवारी अगवा कर ले गए. पीड़िता की मां ने माखी थाने में तहरीर दी जिसमें विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर पड़ोस की एक महिला के जरिए बहाने से घर बुलाकर रेप करने और इसके बाद उसके गुर्गों द्वारा गैंगरेप करने का आरोप लगाया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की.

बता दें, केंद्र ने उत्तर प्रदेश सरकार की सिफारिश मंजूर करते हुए गुरुवार की शाम इस केस की जांच केंद्रीय जांच एजेंसी से कराने का आदेश जारी किया था. इससे पहले हाईकोर्ट की फटकार के बाद पुलिस ने आरोपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.


इस मामले में आज सीबीआई की टीम ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया. वहीं बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी के बाद माखी थाने में तैनात 6 पुलिस कर्मियों को हिरासत में लिया गया. जिनसे पूछताछ कर रही है.

बताया जा रहा है कि सीबीआई की टीम पोस्टमार्टम करने वाले उन्नाव जिला अस्पताल के डाॅक्टर को पूछताछ के लिए हिरासत में ले सकती है. सीबीआई की टीम उन्नाव की एसपी पुष्पांजली और उन्नाव में तैनात रही पूर्व एसपी नेहा पांडेय से पूछताछ की. इसके अलावा जेल में बंद विधायक के भाई अतुल सिंह से भी पूछताछ होगी. फिलहाल सीबीआई की टीम बीजेपी विधायक से पूछताछ कर रही है.

चौथी बार विधायक बने हैं सेंगर

कांग्रेस की यूथ विंग से अपना राजनीतिक सफ़र शुरू करने वाले सेंगर 2002 में बसपा से उन्नाव सदर सीट के विधायक चुने गए. 2007 में सपा से बांगरमऊ और 2012 में भी सपा से भगवंतनगर से विधायक चुने गए. 2017 के चुनाव में बीजेपी ने उन्हें बांगरमऊ से प्रत्याशी बनाया और वह लगातार चौथी बार विधायक चुने गए.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours