भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश के कैराना लोकसभा और बिजनौर की नूरपुर विधानसभा में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. दोनों जगहों पर 28 मई को मतदान होगा. वहीं 31 मई को चुनाव परिणाम आएंगे.
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के साथ ही महाराष्ट्र की भंडारा गोंडिया और पलघर लोकसभा, नागालैंड की नागालैंड लोकसभा उपचुनाव का भी ऐलान किया है. वहीं नूरपुर विधानसभा के अलावा बिहार की जोकीहाट, झारखंड की गोमिया, सिल्ली, केरल की चेंगनूर, महाराष्ट्र की पालुस कादेगांव, मेघालय की अंपाती, पंजाब की शाहकोट, उत्तराखंड की थराली और पश्चिम बंगाल की महेशताला विधानसभा के उपचुनाव भी साथ होंगे.
चुनाव आयोग के अनुसार इन सभी सीटों पर नामांकन की आखिरी तारीख 10 मई होगी, वहीं 11 मई तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. प्रत्याशी अपना नामांकन 14 मई तक वापस ले सकते हैं. इसके बाद सोमवार 28 मई को मतदान होगा आर 31 मई को मतगणना होगी. आयोग के अनुसार ये चुनाव प्रक्रिया 2 जून तक पूरी हो जानी है. चुनाव आयोग ने फैसला किया है कि इन उपचुनावों में सभी जगह ईवीएम और वीवीपैट का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
दरअसल कैराना से भाजपा सांसद हुकुम सिंह और विधायक लोकेंद्र सिंह का निधन हो गया था, जिसके चलते ये दोनों सीटें खाली पड़ी हैं. गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा उपचुनाव में हार के बाद बीजेपी यहां अपनी दोनों सीटों पर साख बचाने की जद्दोजहद कर रह है. वहीं समाजवादी पार्टी ने भी एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है. वह अलग बात है कि इस उपचुनाव में सपा को गोरखपुर और फूलपुर की तरह बसपा का साथ नहीं मिल रहा है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने हाल ही में साफ किया है कि इस चुनाव में पार्टी न ताे हिस्सा लेगी और न ही किसी को समर्थन देगी.
Post A Comment:
0 comments so far,add yours