मेरठ I मेरठ में सोमवार को छेड़छाड़ पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न होने से परेशान लड़की ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस कर्मियों ने युवती से बोतल छीनकर हिरासत में ले लिया. लड़की का आरोप है कि छात्रा का आरोप है कि आरोपी कई दिनों से उससे छेड़छाड़ करता है, शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं पुलिस इस पूरे मामले को फर्जी करार देते हुए दो पक्षों में झगड़ा होने की बात कह रही है.

दरअसल , मामला है मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र का है.आरोप है कि यहां एक लड़की का मनचले ने जीना दुश्वार कर दिया है. इतना नहीं मनचले ने पीड़िता से दुष्कर्म का भी प्रयास किया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी. पीड़िता का आरोप है जब वो शिकायत करने थाने गई तो पुलिस ने उसको थाने से भगा दिया. पीड़िता मुंडाली थानाक्षेत्र के मुरलीपुर की रहने वाली है.

जहां गांव का ही एक दबंग मनचला उसके साथ छेड़छाड़ करता रहता है. पीड़िता मनचले की वजह से खौफ के साएं में जीने को मजबूर है. पीड़िता की जब सुनवाई थाने में नही हुई तो वो पहले भी मेरठ एसएसपी आफिस पहुंची और उसने पुलिस अधिकारियों से मिलकर आपबीती सुनाई.

इस मामले में एसएसपी राजेश पांडेय ने बताया कि दो पक्षों के झगड़े का मामला है. युवती झूठा मुकदमा लिखवाना चाहती है. फिलहाल जांच के आदेश दे दिए है, जांच के बाद जो सामने आएगा तो कार्रवाई की जायेगी.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours