उत्तर प्रदेश सरकार में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री और अपनी ही सरकार के खिलाफ विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को बीजेपी विधायकों को लेकर विवादित बयान दिया.

सपा सांसद धर्मेंद्र यादव के विकास कार्यों के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को विधायकों की चिट्ठी के सवाल पर ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कुछ ऐसे जीव होते हैं जिन्हें बस किसी न किसी हालत में तमाशा करना होता है. इन विधायकों को ठेका और कमीशन नहीं मिल रहा होगा इसलिए चिट्ठी लिख डाली.

बता दें, बदायूं के चार बीजेपी विधायकों ने क्षेत्र के सांसद धर्मेंद्र यादव द्वारा सपा शासन के दौरान कराए गए तमाम विकास कार्यों का हवाला देते हुए और उनकी तारीफ करते हुए अप्रैल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर जनपद के लिए विकास की कुछ बड़ी परियोजनाओं की मांग की थी.

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने बदायूं के इस्लामियां इंटर कॉलेज के मैदान पर विकलांग युवक युवतियों को ट्राई साइकिल का वितरण किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी से उनका रिश्ता 2024 तक का है. उनकी नाराज़गी सरकार से नहीं, प्रदेश की अफसरशाही से है.


Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours