गोरखपुर में रविवार को सीएम योगी ने जीडीए सभागार में सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान सीएम योगी ने सभी को सरकार की योजनाओं के बारे में आम जनमानस तक पहुंचाने का लक्ष्य दिया. योगी ने गोरखपुर क्षेत्र के भाजपा और सहयोगी दलों के जन प्रतिनिधियों से राज्य सरकार के एक वर्ष और केंद्र सरकार के चार साल के कार्यकाल में हुए कामकाज की जमीनी हकीकत जानी. बैठक में सीएम योगी ने केंद्र और प्रदेश सरकार की तरफ से चलाई जा रही तमाम कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनकी समीक्षा भी की. मुख्यमंत्री ने बताया कि गरीब, मजदूर, किसान, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों के लिए सरकार कई योजनाएं संचालित कर रही है.

बता दें कि आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव के फतह के लिए सांसद और विधायकों को बैठक में बुलाने का मुख्य उद्देश्य था इसके साथ साथ सीएम ने आगामी लोकसभा चुनाव की फतह के लिए सांसद एवं विधायकों को टिप्स दिए. इस बैठक को 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुख्यमंत्री की रणनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है.

उन्होंने गोरखपुर मंडल के हर लोकसभा क्षेत्र में 25 करोड़ की लागत से सड़क बनवाने के लिए प्रस्ताव मांगने के साथ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पाने वाले पात्र लाभार्थियों के साथ बैठक व सम्मेलन कर उनको अपने साथ जोडऩे का आह्वान किया.

गौरतलब है कि गोरखपुर मण्डल, बस्ती मण्डल, आजमगढ़, मऊ और बलिया जिला मिलाकर कुल 11 जिले आते हैं. इन जिलों में 62 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. 44 विधानसभाओं में भाजपा के विधायक हैं. सहयोगी दल भासपा के कुशीनगर एवं बलिया से अपना दल के विधायक को भी बैठक में शामिल किया गया.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours