केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को केंद्र की बीजेपी सरकार के 4 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्‍य में लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष डॉ महेंद्र नाथ पांडेय भी उनके साथ उपस्थित रहे. इस दौरान राजनाथ सिंह ने केंद्र सरकार के कामों को गिनाने के साथ ही यूपी सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में गुंडे और बदमाशों के दिल में दहशत पैदा हुई है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि 48 महीने की केंद्र सरकार की हमारी उपलब्धियां बेहद शानदार रही हैं. स्‍वतंत्र भारत में पहली बार माननीय अटल जी ने देश की इकॉनोमिक पोटेंशियल से पूरे विश्‍व को परिचित कराया. उन्होंने कहा कि देश की जीडीपी पहले सिर्फ 2 से 2.5 ही रहती थी. अटल बिहारी जी के कार्यकाल में जीडीपी 8 प्रतिशत तक पहुंची थी. 4 साल में हमारी जीडीपी 7 टॉप देशों में आ गई है.

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि जिस गति से भारत की अर्थव्‍यवस्‍था बढ़ रही है, उसे देखकर नकारा नहीं जा सकता कि हम जल्‍द ही दुनिया के टॉप थ्री देशों में शामिल होंगे. भारत की आर्थिक ताकत पहले की तुलना में अब काफी तेजी से बढ़ी है.

उन्होंने कहा कि करंट अकाउंट डेफिसिट व फिसिकल डेफिसिट दोनों पूरी तरह से नियंत्रण में हैं. यहां तक कि करंट अकाउंट डेफिसिट अब समाप्त हो चुका है और भारत अब करंट अकाउंट सरप्लस में आ चुका है.

गृह मंत्री ने कहा कि यूपी में मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरी ईमानदारी और साफ नीयत के साथ विकास और सुशासन की जमीन तैयार करने की कोशिश की है. उसमें काफी हद तक कामयाबी भी हासिल की है. योगी सरकार में गुंडे और बदमाशों के दिल में दहशत पैदा हुई है
Share To:

Post A Comment: