समाजवादी पार्टी ने देश में बलात्कार की बढ़ती घटनाओं का हवाला देते हुए नाबालिग लड़के लड़कियों के मोबाइल फोन और इंटरनेट के प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की है.

उन्होंने इसके साथ ही विवादित बयान देते हुए कहा है कि ‘‘लड़कियों के अंग प्रदर्शन के कारण ही देश में बलात्कार के मामले बढ़ रहे हैं.’’ विद्यार्थी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि देश में जिस तरह से आए दिन बलात्कार की घटनाएं सामने आ रही हैं, वह अत्यंत त्रासदीपूर्ण है.

उन्होंने बलात्कार की बढ़ती घटनाओं के मद्देनजर नाबालिग लड़के लड़कियों के मोबाइल फोन व इंटरनेट प्रयोग पर रोक लगाने की मांग की है. विद्यार्थी ने कहा कि अश्लीलता और इंटरनेट पर प्रतिबन्ध लगाना होगा और लड़के लड़कियों में भाई-बहन की भावना जागृत करनी होगी.

वैसे आपको बता दें कि कुछ ऐसा ही बयान 2014 में लोक सभा चुनाव से पहले सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने भी दिया था. उन्होंने मुरादाबाद की रैली में रेप पर फांसी की सजा का विरोध करते हुए कहा था कि 'लड़को से गलती हो जाती है, अब क्या इस गलती के लिए फांसी पर लटका देंगे. साथ ही वादा भी किया कि उनकी सरकार आएगी तो रेप से फांसी की सजा हटा देंगे.
Share To:

Post A Comment:

0 comments so far,add yours